होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

पुलिस कंट्रोल रूम में CLG सदस्यों की बैठक आयोजित, दिए निर्देश

05:57 PM Jan 01, 2025 IST | Jagruk Times

नव वर्ष पर सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पुलिस कंट्रोल रूम में जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से CLG सदस्यों व शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया।

CLG सदस्यों की बैठक में इस दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने CLG सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष सड़क हादसों में 15 से 45 वर्ष की आयु के नौजवान लोगों की मौत हो रही है और इस सड़क हादसों में कमी लाने व लोगों को जीवन बचाने के लिए सरकार ने 9 वर्ष पर अभियान का आगाज किया है जिसके साथ सभी सरकारी विभागों व लोगों के सामूहिक प्रयास से सरकार ने सड़क हादसों में कमी लाने के निर्देश दिए हैं।

नव वर्ष से बाड़मेर जिले में 25% सड़क हादसों में कमी लानी है। जिसको लेकर प्रशासन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही CLG सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों को यातायात के प्रति सजग रहने व यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करेंगे।

इस बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम, उपखंड अधिकारी वीरमाराम सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व सीएलजी सदस्यों के साथ महिलाएं व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer DM Tina DabiBarmer News in HindiCLG Members Meetinghindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSP Narendra Singh Meena
Next Article