For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप का शुभारंभ

06:36 PM Jan 03, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप का शुभारंभ

भीलवाड़ा। मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के नेतृत्व मे तीन दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर मेगा कैंप खांडल विप्र विकास ट्रस्ट छात्रावास, नीलकंठ महादेव मन्दिर में किया गया। महासचिव दिनेश राठी ने बताया की शिविर का शुभारम्भ महापोर राकेश पाठक ने भगवान महेश के चित्र के आगे द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया।

शिविर प्रभारी कैलाश तापडिया, महेश जाजू, सूरज हुरकट व अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ने महापोर राकेश पाठक व मधुसुधन वेलनेस सूरत के डॉक्टर कमल चोरडीया का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी व साल ओडाकर किया। महिला मण्डल अध्यक्ष शीतल चांडक व सचिव संगीता बाहेती ने बताया की सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराने वालो की भीड़ बनी रही,

शिविर में 100 से ज्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया व शिविर में पधारे सभी रोगीयों ने एक्यूप्रेशर करवा कर काफी राहत महसुस की। इस अवसर पर मरुधरा माहेश्वरी संस्थान के सभी पधादिकारी व सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में युवा मंच के अध्यक्ष महादेव बाहेती व सचिव हर्ष राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो