होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara: मनीष चेचानी ने किए Platelets दान

07:39 PM Nov 05, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। ड़ेंगू रोगियों की सहायतार्थ सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम के तहत राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में एडमिट 9 वर्षीय बालक के प्लेट्लेट्स मात्र 1000 रह जाने पर इमरजेंसी सिंगल डोनर प्लेट्लेट्स(Platelets) की आवश्यकता होने पर फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से रक्तविर मनीष चेचानी ने ए पॉजिटव प्लेट्लेट्स का दान किया मनीष पूर्व में 95 बार रक्तदान एवं दो बार प्लेट्लेट्स दान कर चुके है।

गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि सिंगल डोनर प्लेट्लेट्स के सुविधा भीलवाड़ा में सिर्फ राजकीय महात्मा गांधी ब्लड सेंटर में उपलब्ध है। यह सामान्य रक्तदान से अलग होता है। एफरिसिस प्रक्रिया में एक से 2 घंटे का समय लगता है इसमें 20 में से एक रक्तदाता ही फिजिकल फिट आता है।

एसडीपी डोनर की प्लेट्लेट्स दान से पूर्व सीबीसी, कैल्शियम, ब्लड प्रेशर जांच के साथ साथ मिडिल वेन भी सही हो यह भी देखा जाता है सभी प्रकार की जांच में फिट आने पर ही कोई व्यक्ति प्लेट्लेट्स दान कर सकता है। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा रक्तदाताओं को सिंगल डोनर प्लेट्लेट्स डोनेशन हेतु जागरूक किया जा रहा है ताकि ड़ेंगू, स्क्रब टायफस, केन्सर रोगियों को इमरजेंसी आवश्यकता होने पर समय पर एसडीपी डोनर उपलब्ध हो सके।

एस डी पी की प्रक्रिया महात्मा गांधी ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. दीपक गोयल, नर्सिंग ऑफिसर नेमीचंद जैन, लैब टेक्निशन नवीन मीणा, कमलेश मीना, पीआरओ अर्पित बाहेती, काउंसलर नवीन शुक्ला के नेतृत्व में पूरी की गई। फाउंडेशन की ओर से हेमन्त गर्ग ने रक्तविर मनीष चेचानी एवं ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया।

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindiPlateletsrajasthan news in hindi
Next Article