होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

RKRC व्यास माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा Makar Sankranti व पौष बड़ा महोत्सव आयोजित

06:51 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। नव वर्ष के शुभ आगमन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरकेआरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में मकर संक्रांति(Makar Sankranti) व पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन अध्यक्ष चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर के सानिध्य में आरकेआरसी व्यास महेश भवन में किया गया। जिसमें सभी सदस्याएं पंजाबी परिधान पहन कर आई और सभी सदस्यों का तिलक लगाकर व गुड़ की रेवड़ी खिलाकर स्वागत किया गया तथा सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी।

प्रचार मंत्री सुनीता काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुरजी के भजनों के साथ हुई जिसमें सभी ने नृत्य करते हुए आनंद के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा साथ ही हाऊजी व विभिन्न तरह के मनोरंजक व आकर्षक गेम्स खिलाए गए तथा सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया गया। सभी सदस्यों ने पतंगबाजी करते समय बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। और अंत में लड्डू गोपाल को भोग लगाकर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, सचिव भारती बाहेती, नगर सचिव सोनल माहेश्वरी, काशीपुरी माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष शीला जागेटिया व सचिव चंद्रकला बाहेती उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल की लाड लढ़ा, वंदना नवाल, इंदिरा हेडा, स्नेहलता तोषनीवाल, सुनीता मुंदड़ा, चंद्रकांता गगरानी, सुनीता नराणीवाल, रंजना बिड़ला, सुमन दरगड़, विनीता नवाल, सुमित्रा दरगड़, सरोज सोमानी, मधु बिड़ला, रेनू समदानी, दीपशिखा शारदा, सुनीता बिड़ला, सीमा बिड़ला, सुमन भंडारी, शिखा समदानी, आशा दरगड़, सोनू कोगटा, ज्योति आगाल आदि सदस्याएं उपस्थित थी।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article