होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

माहेश्वरी युवा बने तहसील संगठन की सूची का हिस्सा

01:23 PM Jan 23, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देशानुसार भीलवाड़ा सहित समस्त तहसीलो के चुनाव आगामी माह मे करवाने के निर्देश मिले है। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश काबरा व चुनाव अधिकारी राजेंद्र जागेटिया, कमल भदादा ने बताया कि ने बताया की समस्त तहसीलों में माहेश्वरी युवा संगठन की मतदाता सूचीया तैयार करवाई जाकर आगामी माह मे तहसील अध्यक्ष के चुनाव संपन्न करवाए जाने हैं।

जिले के समस्त तहसीलो के माहेश्वरी युवा जिनकी आयु 31 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के मध्य है, वे सब मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए दिनांक 31 जनवरी 2025 तक अपनी तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष एवं मंत्री को नाम लिखवा कर सदस्य बने सकते हैं। मतदाता हेतु एबीएमएम संपर्क पोर्टल पर आईडी क्रमांक होना आवश्यक है, यदि आईडी क्रमांक नहीं है तो उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। अतः सभी युवा जल्दी से उक्त अवधि के मध्य मतदाता सूची में नाम लिखवाना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsMaheshwari youthnews in hindirajasthan news in hindiTehsil Organization
Next Article