Bhilwara: माहेश्वरी महिला संगठन ने हाउसिंग बोर्ड स्थित विद्यालय मे 155 बच्चो को किए स्वेटर वितरित
भीलवाड़ा। जरूरतमंद की सहायता करना धर्म का कार्य हैं। यदि धन का उपयोग दान करके नहीं किया जाए तो वह विनाश का कारण भी बन सकता है। यह बात जिला माहेश्वरी महिला संगठन जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया ने शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा जरूरतमंद स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित के दौरान कही।
इससे पुर्व शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा अध्यक्ष मधु समदानी व सचिव रेखा धूत के नेतृत्व मे शीत लहर को ध्यान में रखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड भीलवाड़ा में जरूरतमंद स्कूल के 155 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गये।
साथ ही बच्चों को अल्पाहार वितरण किया गया। स्वेटर प्राप्त कर सभी छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया सहित अंकिता राठी, राधा न्याति, सुनीता झंवर, शोभा मालू, निशा काकानी मोना डाड, प्रतीक्षा मेलाना, विजयलक्ष्मी समदानी, राज माहेश्वरी, भावना राठी, अरुणा राठी, वंदना आगाल, विष्णु कांता, रंजना माहेश्वरी राजकुमारी हिंगड़ सहित संगठन कई सदस्याए उपस्थित रही।
रिपोर्ट : पंकज पोरवाल