होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बाद महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन लौटे भीलवाड़ा

01:15 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। हरिशेवा सनातन उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर गुरुवार रात को भीलवाड़ा वापसी की। इस अवसर पर भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि सनातन धर्म की जड़ें अत्यंत गहरी हैं और प्रयागराज महाकुंभ में 144 वर्षों बाद हुए विशेष आयोजन ने इस सत्य को पुनः प्रमाणित किया है।

विश्वभर से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने इस कुंभ में आस्था और एकता का प्रदर्शन कर यह दिखा दिया कि सनातन धर्म हमेशा एकजुट रहेगा। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन त्रिवेणी संगम में स्नान करने का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा घाट पर जाकर पितरों का तर्पण और दान करने से कुंडली दोषों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मौन व्रत धारण करने से वाक् सिद्धि प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि महाकुंभ में इस बार युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुंभ स्नान में जाति-पाति का कोई भेदभाव नहीं देखा गया, सभी सनातनी एकजुट होकर आस्था की डुबकी लगा रहे थे।

महामंडलेश्वर ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित इस महाकुंभ में विश्वभर से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे और इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शिवरात्रि तक जारी रहेगा और प्रत्येक सनातनी को इसमें भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन को सफल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। हालांकि, कुछ अफवाहों के कारण हल्की असुविधाएं हुईं, लेकिन संपूर्ण आयोजन अत्यंत सफल रहा।

भीलवाड़ा लौटने पर हरिशेवा सनातन उदासीन आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का भक्तों ने फूल-मालाओं और उपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी संगम के जल और प्रसाद का वितरण किया तथा भक्तों को महाकुंभ में हुए आध्यात्मिक अनुभवों से अवगत कराया। स्वागत समारोह में संत मायाराम, संत राजाराम, ब्रह्मचारी सिद्धार्थ, मिहिर, पंडित सत्यनारायण शर्मा, नवीन शर्मा, कन्हैयालाल स्वर्णकार, रमेश खोतानी, विनोद झुरानी, रमेश नेभनानी, मनीष सबदानी, बिलेश्वर डाड, पंकज आडवाणी, शुभांशु जैन, इंद्र, महेश नवानी, रोमा नोतानी सहित बड़ी संख्या में हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल व महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और सनातन धर्म की सेवा एवं भक्ति के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।

रिपोर्ट पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsMahamandaleshwar Swami HansramMauni Amavasya in Mahakumbhnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article