होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaswantpura News: क्रिकेट प्रतियोगिता में लोहियाणागढ़ लॉयंस ने जीता खिताब

02:20 PM Nov 07, 2024 IST | Jagruk Times

Jaswantpura। कस्बे के निकटवर्ती गोलाणा गांव के क्षेत्रपाल खेल मैदान में मारू प्रजापति समाज देवलाटी परगना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय श्री श्रीयादें माता क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। अंतिम दिन सेमीफाइनल मैच भीमेश्वर वॉरियर्स कलापुरा व दाता फाइटर डोरडा के बीच खेला गया जिसमें दाता फाइटर डोरडा ने एक विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच लोहियाणागढ़ लॉयंस जसवंतपुरा व क्षेत्रपाल वॉरियर्स फैदानी के बीच खेला गया जिसमें लोहियानागढ़ लॉयंस जसवंतपुरा ने 12 रन से जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबला दाता फाइटर डोरडा व लोहियागढ़ लॉयंस जसवंतपुरा के बीच खेला हुआ जिसमें लोहियाना लॉयंस जसवंतपुरा ने 7 विकेट से जीत हासिल की। विजेता टीम लोहियाना लॉयंस जसवंतपुरा को 21000 नकद राशि व ट्रॉफी व उपविजेता दाता फाइटर डोरडा को 11000 नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबला के मैंन ऑफ द मैच दीपक परिहार जसवंतपुरा, टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर निखिल डोरडा, बेस्ट बेस्टमैन व सबसे ज्यादा मोस्ट छक्के का अवॉड जितेश प्रजापति कलापुरा रहे।

वही प्रतियोगिता के मैंन ऑफ द सीरीज का अवॉड जितेश प्रजापति के नाम रहा। प्रतियोगिता में भोजन की व्यवस्था मोडाराम प्रजापत जसवंतपुरा द्वारा की गई। इस दौरान आयोजक कमेटी के तरुण कुमार डोरडा, नरेन्द्र कुमार पावटी एनडी, लक्ष्मण भाई जसवंतपुरा, भरत कुमार कलापुरा, महेन्द्र कुमार जसवंतपुरा, सुरेश हालीवाडा, जितेन कुमार जसवंतपुरा, दीपक कुमार जसवंतपुरा, जितेन्द्र पावटी, राजेश भाई गोलाना ने प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

Tags :
hindi newsJaswantpura Newsnews in hindirajasthan news in hindiShri Shriyaden Mata Cricket Competition
Next Article