Bhilwara: किशमिश सखियों ने उत्साह व आनंद के साथ आयोजित किया Pre-Karva Chauth Celebration

भीलवाड़ा साथिया ग्रुप की सभी किशमिश सखियों ने करवा चौथ(Karva Chauth) के पावन त्यौहार को उत्साह व आनंद के साथ मनाया। बता दे सभी सखियों सज धज कर सोलह सिंगार कर आई और चांद की छलनी और करवा के साथ में अपनी भारतीय संस्कृति और परंपरा को पेश किया।
सभी ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके लिए उखाणे बोले साथ ही उनकी जोड़ी सलामत रहे यह ईश्वर से आशीर्वाद लिया। बता दे करवा चौथ का यह पूर्व सेलिब्रेशन आनंद को दुगना कर गया। वही सभी ने गेम्स ,मस्ती और करवा चौथ के गीत संगीत के साथ करवा चौथ त्यौहार मनाया। साथ ही हाथों में पूजा की थाली वह लाल लाल करवा लेकर सभी ने यह मंगल कामना की सुहाग अमर रहे हमारा।
इस कार्यक्रम में रेखा लढा़, सोनाली अजमेरा, रेखा सोडाणी, आरती तोषनीवाल, मोनिका मानसिंगा, सरोज लढ़ा, नीतू मालू, प्रतीक्षा मेलाणा, अरुणा अजमेरा, संगीता पोरवाल, सीताश्री पोरवाल, खुशी, दीपिका, प्रतिभा राठी, विद्या चेचानी, रेखा शर्मा, सहित कई सदस्याए उपस्थित थी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल