For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

भीलवाड़ा जिले मे कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ

02:05 PM Jan 30, 2025 IST | Jagruk Times
भीलवाड़ा जिले मे कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ

भीलवाड़ा। राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई योजना के तहत कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की ओर से शहर के साथ जिले के 12 थाना क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी गई है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट जिले के 12 पुलिस थानों में कोतवाली, प्रतापनगर, भीमगंज, सुभाषनगर, मांडल, मांडलगढ़, गुलाबपुरा, गंगापुर, आसींद, बिजौलिया, शाहपुरा एवं जहाजपुर में गश्त करेगी।

प्रत्येक कालिका यूनिट में 4 महिला पुलिस कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है, जिनकी ड्यटी के लिए दो शिफ्टों का निर्धारण किया गया है। इनकी निगरानी अभय कमांड सेंटर एवं पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा शहर भीलवाड़ा में आमजन एवं महिलाओं को राजस्थान पुलिस द्वारा विकसित राजकॉप सिटीजन एप से तुरंत सहायता एवं शिकायत दर्ज करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया था।

त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल की एडिशनल एसपी अदिति चौधरी ने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में नियोजित महिला पुलिसकर्मी गश्त के साथ ही थाना क्षेत्र में स्थित प्रमुख स्कूल/कॉलेज/कोचिंग सेंटर/महिला छात्रावास के आसपास ड्यूटी देंगी। उनमें पढ़ने वाली एवं रह रही छात्राओं से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करेगी। वहीं सार्वजनिक स्थानों/शैक्षणिक संस्थानों पर महिला/बालिकाओ के साथ होने वाली छींटाकशी एवं अन्य अप्रिय घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं उनको भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगी।

एसपी सिंह ने रवानगी से पहले सभी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की ब्रीफिंग की। महिलाएं एवं बालिकाएं कोई भी अपराध, छेड़छाड़ करने का प्रयास करने पर तुरंत पुलिस सहायता नंबर 100, 112, 1090 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, भीलवाड़ा के हेल्प लाइन नंबर 01482-232011 पर डायल कर मदद प्राप्त कर सकती हैं। इन क्षेत्रों में गश्त करेंगी यह यूनिट स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, मॉल्स, पार्कों, बसों और अन्य भीड-भाड वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, चैन स्केचिंग जैसी अप्रिय घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए काम करेगी।

इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित महसूस कराना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो