For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: झांगर श्याम क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 1 का शुभारंभ

07:38 PM Jan 03, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  झांगर श्याम क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 1 का शुभारंभ

भीलवाड़ा। दरीबा पंचायत में पहली बार ऐतिहासिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोटडी क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है। आयोजनकर्ता विनोद चौधरी ने बताया की दरीबा पंचायत में आने वाले ग्राम दरीबा, कोटडी, समोडी, किरतपूरा, माता जी का खेड़ा के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार ड्रा के माध्यम से आठ टीमों में विभक्त किया गया तथा लीग के माध्यम से 3 जनवरी से 5 जनवरी तक खेला जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक लादू लाल पितलिया की धर्मपत्नी सीता देवी रही। अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर नेकी। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति दुर्गेश सिंह, नारायण गाडरी, नारायण जाट, पूसा लाल खींची, भेरू लाल पारीक, संजय चंदेरिया, किशन चौधरी, सूरज सिंह, ऊंकार जाट, सत्येन्द्र चौधरी, ओम प्रकाश सुथार, कान सिंह सिसोदिया आदि रहे।

अतिथियों का स्वागत नारायण गाडरी, राजू गाडरी, भरत शर्मा, नीलेश शर्मा, प्रकाश चौहान, नरेंद्र विश्नोई, तेजू पारीक, विजय सिंह ,जगदीश विश्नोई, पुष्पेन्द्र रैगर, पवन रैगर तथा मंच संचालन मास्टर अजीत सिंह द्वारा किया गया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो