होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bageshwar Dham सरकार की पुर्व कलश यात्रा में आधा दर्जन महिलाओं के गहने चोरी

09:09 PM Nov 06, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। Bageshwar Dham (बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री) की बुधवार से भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली हनुमंत कथा (Hanumant Katha) से पहले मंगलवार शाम निकाली गई कलश यात्रा में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की चेन, मंगलसूत्र, रामनवमी और मांदलिया चोरी हो गए।

महिलाओं को इसका पता कलश यात्रा खत्म होने के बाद लगा। जिन महिलाओं की चेन, मंगलसूत्र चोरी हुए उन्हें दूसरी महिलाओं पर शक भी हुआ तो उनकी तलाशी भी ली गई लेकिन चोरी गए गहनों का पता नहीं लग पाया। पीड़ित महिलाएं थाने पहुंची जहां उन्हें काफी चक्कर लगवाने के बाद शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वो मंगलवार शाम को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले दादी धाम से कलश यात्रा में शामिल हुई थी, इस दौरान रास्ते में किसी ने उनकी चेन काट ली तो एक महिला का मंगलसूत्र काट लिया, एक अन्य महिला की रामनामी और एक का मांदलिया चोरी हो गया।

पीड़ित महिलाएं अपने परिजनों के साथ देर रात थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उन्हें चक्कर लगवा रही है, उनकी बात को सही ढंग से सुना समझा नहीं गया। जिन अन्य महिलाओं पर उन्हें शक है उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई उल्टा उन्हें थाने से चलता किया जा रहा है। काफी देर तक महिलाओं ने कोतवाली में हंगामा किया।

एसपी के घर भी गई और उसके बाद कोतवाली में इन महिलाओं की रिपोर्ट ली गई। फिलहाल चोरी की वारदात के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है। कलश यात्रा में सीमा निवासी बापू नगर एक तोला वजनी चेन, रेखा गौड़ निवासी शास्त्री नगर आधा तोला वजनी मंगल सूत्र, जूली पटनायक आधा तोला वजनी मंगलसूत्र, श्यामू देवी चार तोला वजनी रामनामी, आभा पाठक आजाद नगर सोने की चेन सहित अन्य सामान चोरी हुए हैं।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bageshwar DhamBhilwara News in HindiHanumant Kathahindi newsnews in hindiPandit Dhirendra Shastrirajasthan news in hindi
Next Article