होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

CM Omar Abdullah ने पटवा हवेली को निहारा, स्कूली छात्रों संग खिंचवाई फोटो

05:46 PM Dec 21, 2024 IST | Jagruk Times

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) 55 वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में शामिल होने राजस्थान के जैसलमेर आए है। सीएम अब्दुल्ला शनिवार (21 दिसंबर, 2204) की सुबह विश्व विख्यात पटवा हवेली देखने पहुंचे। उमर अब्दुल्ला पटवा हवेली के अग्र भाग में पीत पाषान पर ऊकेरी गई मोर, कबूतर,चिड़िया की महीन चित्रकारी को देख अभिभूत हुए। उन्होंने बताया की इतनी बहुतायत में पत्थर पर की गई करीगिरी मेरे जीवन में मैंने पहली बार देखी है। इससे उत्कृष्ट शिल्पकला का प्रदर्शन होता है।

हवेलियों की वास्तुकला की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मौका मिलेगा तो अवश्य एक बार जैसलमेर भ्रमण हेतू आएंगे। पटवा हवेली भ्रमण के दौरान गुजरात से आये स्कूली छात्रों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने अशोक कुमार खत्री से बड़ी आत्मीयता से बातचीत कर उनके उज्जवल भविष्य हेतू दुआएं दी। पटवा हवेली भ्रमण पश्चात अब्दुल्ला जीएसटी मिटिंग में शामिल होने के लिए होटल मैरियट के लिए निकल गए।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
55th GST Council Meetinghindi newsJaisalmer News In HindiJK CM Omar Abdullahnews in hindiPatwa Haveli in Jaisalmerrajasthan news in hindi
Next Article