होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

ICAI Bhilwara Branch द्वारा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

07:03 PM Jan 15, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा(ICAI Bhilwara Branch) द्वारा वित्तीय बाजार और निवेशक संरक्षण समिति के तत्वावधान में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्विफ्ट कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट, भीलवाड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें पूंजी बाजार और बैंकिंग पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए।

शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि यह कार्यक्रम आम निवेशकों और विद्यार्थियों को वित्तीय बाजार और बैंकिंग के बुनियादी पहलुओं की जानकारी देने और उन्हें बेहतर निवेश निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर वित्तीय बाजार और निवेशक संरक्षण समिति के अध्यक्ष सीए दुर्गेश काबरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि स्विफ्ट कॉलेज के डायरेक्टर ऋषि श्यामशुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि सीए दुर्गेश काबरा ने अपने संबोधन में कहा, वित्तीय बाजारों और बैंकिंग प्रणाली की बेहतर समझ आज के समय में हर व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सही निवेश निर्णय और वित्तीय साक्षरता ही आर्थिक सशक्तिकरण की कुंजी है। उन्होंने निवेशक सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और पूंजी बाजार से जुड़ी नई जानकारियों को साझा किया। मुख्य वक्ता सीए विनीत जैन ने पूंजी बाजार में निवेश के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान), म्यूचुअल फंड्स, और एसडब्लूपी (सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान) की बारीकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एसआईपी नियमित और छोटे निवेश के माध्यम से धन संचय करने का एक प्रभावी तरीका है, जो लंबी अवधि में बड़े लाभ प्रदान करता है। म्यूचुअल फंड्स एक ऐसा माध्यम है जो छोटे और बड़े निवेशकों को विविध पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर देता है।

एस.डब्लू.पी. उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो नियमित रूप से अपने निवेश से आय प्राप्त करना चाहते हैं, विशेष रूप से सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए। उन्होंने इन साधनों के फायदों, संभावित जोखिमों और सही निवेश रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों और निवेशकों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया और इन साधनों से जुड़ी व्यावहारिक जानकारियां हासिल कीं। कार्यक्रम का संचालन स्विफ्ट कॉलेज की प्रिंसिपल अपर्णा श्यामशुक्ला द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। आयोजन के दौरान भीलवाड़ा शाखा की टीम ने समन्वय और व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article