Sojat News : बालिका विद्यालय में प्रतिभाशाली छात्राओं को दी गई प्रोत्साहन राशि
राजस्थान में Sojat के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीमती शांति जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि चेक के रूप में दी गई। प्रधानाचार्या श्यामा चारण ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत सिटी की 54 छात्राओं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहड़ा बेरा के 11 छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में 2100 और 4100 की प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक प्रदान किया गया।
कक्षा दसवीं और बारहवीं में 75% से ऊपर और 90% से कम वाली छात्राओं को 2100 रुपए और 90% से ऊपर वाली छात्राओं को 4100 रुपए की राशि प्रोत्साहन रूप में दी गई। ट्रस्ट संचालक अशोक कुमार गुप्ता ने पूर्व अध्यापिका शांति जैन के जीवन पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों में भी इतने अच्छे प्रतिशत लाने पर उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी जुगल किशोर निकुम, चैनराज अखावत, पुष्पतराज मुनोत भामाशाह ब्रह्म प्रकाश मूंदड़ा एसीबीओ जयदेव शर्मा एसीबीईओ रफीक आदि गणमान्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार