होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

भीलवाड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्राओं ने किया प्रदर्शन

01:21 PM Jan 18, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में 400 मीटर की जगह 200 मीटर रनिंग ट्रेक बनाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और कॉलेज प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई सचिव शिप्रा सोनी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई द्वारा तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है। नगर निगम द्वारा कॉलेज में 400 मीटर रनिंग ट्रेक बनाना था लेकिन कॉलेज द्वारा यहां सिर्फ 200 मीटर का ट्रैक बनाया जा रहा हैं। जिससे यहां खिलाड़ीयो को तकलीफ होगी शारीरिक तैयारी करने वाली छात्राएं कैसे तैयारी करेंगी। इसके विरोध में हमने प्रदर्शन करते हुए हमने मुख्य द्वार को बंद कर ताला लगाया हैं अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Akhil Bharatiya Vidyarthi ParishadBhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article