For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara में 38 नव विवाहित जोड़ों ने एक साथ फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे

05:36 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara में 38 नव विवाहित जोड़ों ने एक साथ फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे

Bhilwara। शहर के निकटवर्ती हरनी महादेव में भीलवाड़ा की सेन समाज द्वारा 8वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 38 नव विवाहित जोड़ों ने एक साथ-साथ फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधे हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सेन समाज द्वारा यही है कि आज के इस दौर में खर्चीली और महंगी शादियों के दौरान लाखों रुपए का खर्च व्यर्थ नहीं हो। भीलवाड़ा का सेन समाज द्वारा अब तक 400 से अधिक बेटियों की शादी करवा चुका है।

सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति संस्थापक सुरेश सेन कहा कि सेन समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस विवाह सम्मेलन में 7 जिलों के करीब 38 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जिले के 15 हजारसे अधिक लोग आज भीलवाड़ा पहुंच कर शामिल हुए हैं। सेन समाज द्वारा अब तक विवाह सम्मेलन में 400 से अधिक जोड़ों का विवाह करवा चुका है। इसके पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि आज के महंगी और खर्चीली शादियों के बीच हमारा यह एक आंदोलन है। घर में शादियों के दौरान लाखों रुपए का अनावश्यक खर्च हो जाता है। इस विवाह सम्मेलन के माध्यम से लाखों रुपए का अनावश्यक खर्च बच जाता है और पूरे समाज के सामने यह विवाह होता है जिसमें दूल्हा और दुल्हन द्वारा संकल्प भी लिया जाता है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो