होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

भीलवाड़ा में HIV स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प एवं AIDS जागरूकता शिविर आयोजित

07:25 PM Oct 26, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाडा। मेट्रिक्स सोसाइटी फॉर सोशल सर्विसेज के तत्वाधान में आरम्भ सेवा संस्थान, नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र बिलिया खुर्द, भीलवाड़ा में HIV स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प एवं AIDS जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 31 लाभाथियो की जांच की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने बताया की आरंभ सेवा संस्थान नशामुक्ति के साथ साथ एचआईवी एड्स जागरुकता के कार्यक्रम के लिए भी तत्पर है व सभी समाज सेवी कार्य करने को सहयोग देने की इच्छुक है। कार्यक्रम में मैट्रिक्स सोसाइटी फॉर सोशल सर्विसेज लिंक वर्कर स्कीम से मुस्कान लुधानी (डीआरपी) अंतिमा शर्मा (जोनल सुपरवाईजर) व आरंभ सेवा संस्थान के स्टॉफ सुमित शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, वीरप्रताप सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
AIDS Awareness CampBhilwara News in Hindihindi newsHIV Screening Health Campnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article