Bhilwara: मसानिया भैरुनाथ को चढ़ाया Himachal की केसर का चोला
भीलवाड़ा। बढ़ती सर्दी को देखते हुए अब भक्त भगवान को भी सर्दी से बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों से भगवान के रूप श्रृंगार कर रहे हैं ताकि भगवान को सर्दी से बचाया जा सके। कुछ ऐसा ही भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित मसानिया भेरुनाथ मंदिर में किया गया है।
जहा भगवान भैरव बाबा को हिमाचल प्रदेश से लाई गई 250 ग्राम केसर का चोला धारण करवाया गया। और इस दौरान भगवान के 51 किलों केसर यूक्त दूध का भोग लगा कर भक्तों को प्रशाद का वितरण किया गया। इसकी खास बात यह हैं कि यह देश का दूसरा ऐसा मंदिर हैं जहां भगवान को केसर का चोला चढ़ाया गया हैं इस मनमोहन श्रृंगार को देखने के लिए दूर दूर से भक्त मंदिर पहुच रहे हैं।
मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने कहा कि लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में हमारे हिमाचल के भक्त ने बाबा को केसर का चोला चढ़ाने की इच्छा जाहिर की इस पर बाबा मसानिया भैरुनाथ को 250 ग्राम केसर का चोला धारण करवाकर केसर युक्त 51 किलो केसर के दूध का भोग लगाया गया हैं। यह देश का दूसरा ऐसा मंदिर हैं जहां भगवान को केसर का चोला चढ़ाया गया हैं इससे पूर्व इंदौर में हनुमान मंदिर में चढ़ाया गया था।
केसर का चोला चढ़ाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि भगवान को सर्दी नहीं लगे इसलिए केसर का चोला चल चढ़ाया गया है जिसे भगवान अंदर से गर्म रहे। इसके साथ ही भक्तों द्वारा मंदिर परिसर को सजाया गया। बाबा के पूजा अर्चना कर आरती की गई ततपश्चात भक्तों को दूध का वितरण किया गया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल