होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaisalmer: ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान फटी जमीन, गड्ढे में समाई ट्रक समेत पूरी मशीन

07:39 PM Dec 28, 2024 IST | Jagruk Times

Jaisalmer। जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन मशीन लगा ट्रक 850 फीट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। जमीन से तीन से चार फीट उठते हुए पानी गिरने लगा जैसे किसी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा। यह देख कर दहशत में आए ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण वहां से दूर भाग गए। हादसा शनिवार को चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास विक्रमसिंह के खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान सुबह 10 बजे हुआ।

लोगों ने भूजल विभाग को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर भूजल वैज्ञानिक एनडी इनखिया के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई। साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। भूजल वैज्ञानिक एनडी इनखिया ने बताया- विक्रम सिंह के खेत में दो दिन से ट्यूबवेल खोदा जा रहा था। करीब 850 फीट की खुदाई पर पानी निकला। पानी का वेग इतना तेज था की वहां गड्डा हो गया और तेज गति से पानी जमीन से बाहर आने लगा। इस दौरान खुदाई की मशीन ट्रक समेत जमीन में चली गई। ये गैस निकली है जिसकी वजह से पानी उछल रहा है। अगर ट्रक को हटाया गया तो गैस का रिसाव और ज्यादा बढ़ जाएगा।

फिलहाल आम सूचना जारी कर मौके को खाली करवा कर अस्थायी पुलिस चौकी लगाई जा रही है। तेल गैस कम्पनी ओएनजीसी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ताकि उनकी टीम मौके पर आए तो कुछ निस्तारण हो। फिलहाल मौके पर गैस की बदबू आ रही है। गड्ढे में ट्रक फंसा है और गड्ढे से कीचड़, पानी और गैस निकल रही है घटनास्थल से 5 सौ मीटर की परिधि में पशुधन एवं आमजन का आना जाना बंद करवा दिया गया है

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJaisalmer News In HindiMohangarh News in Hindinews in hindirajasthan news in hindi
Next Article