Pali News: सेहवाज में उपसरपंच की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन
06:17 PM Oct 26, 2024 IST | Jagruk Times
राजस्थान में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड की ग्राम पंचायत सेहवाज में उपसरपंच भीखु खां की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी रवि आसवानी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 तक के नरेगा के कार्य, व्यक्तिगत कार्य जिसमें पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत एवं एसबीएम, कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। बीआरपी डगराराम अग्रवाल ने आयोजित ग्राम सभा में नरेगा संबंधित कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर ग्राम सभा प्रभारी कानदास वैष्णव अतिरिक्त विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन, ग्राम विकास अधिकारी रवि आसवानी, वार्डपंच श्रवण दास वैष्णव, अर्जुन रल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।