होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जिला वुशू संघ की आमसभा एवं कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

08:17 PM Dec 11, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। जिला वुशू संघ की आमसभा एवं कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिला संघ 2024-28 के चुनाव में राजस्थान वुशू संघ के पर्यवेक्षक विजेंदर सिंह चौहान जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक लाजपतराय आर्चाय चुनाव अधिकारी विरेंद्र पाल सिंह राठौड़ व अध्यक्षता दिनेश भट्ट भाजपा जिला प्रभारी भीलवाड़ा की मौजूदगी में कार्यकारिणी घोषित हुई।

जिसमे संरक्षक रामपाल शर्मा, लादू लाल तेली, गोपाल माली, रघुनंदन सिंह, रजनीश वर्मा, ओमप्रकाश सेन, प्रमोद तिवारी, अध्यक्ष एडवोकेट गौरव आचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल टांक, शांतिलाल छापरवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मोटरास, भवानीपाल सिंह राठौड़ हरनारायण माली श्रीमती मधु लोढ़ा, सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष मोहनलाल तेली, संयुक्त सचिव गोवर्धन सिंह कटार, शंकर चन्देरिया, राघव आचार्य, विजय शंकर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रागिनी गुप्ता, मोहनी माली, शंकर पहाड़िया, शोभिका जागेटिया, अनुराग जेतलिप, अजीत सिंह केसावट, अरुणा पोखरना, रामनिवास रोनी, शारदा आचार्य, राजेश जीनगर, रामचंद्र मुंदडा, दीपक खींची को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

साथ ही बैठक मे जुलाई माह मे प्रतियोगिता करवाने का निर्णय भी लिया गया। अस दौरान राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article