For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara News: संस्कार जैन युथ सेवा संस्थान द्वारा गरबा महोत्सव का समापन, विजेताओ को किया पुरस्कृत

04:21 PM Oct 10, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara news  संस्कार जैन युथ सेवा संस्थान द्वारा गरबा महोत्सव का समापन  विजेताओ को किया पुरस्कृत

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में संस्कार जैन युथ सेवा संस्थान द्वारा संस्था अध्यक्ष सुनील दक एवं मंत्री देवेंद्र डूंगरवाल के नेतत्व में रामस्नेही वाटिका मे आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव के समापन पर महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने अपने मनमोहक अंदाज में गरबा खेला और प्रस्तुति दी। महिला मंडल द्वारा फैंसी ड्रेस मे विशेष प्रस्तुति दी गई।

प्रवक्ता दिनेश पितलिया ने बताया कि गरबा महोत्सव के समापन पर लक्ष्मीलाल, दिनेश कुमार, बसंत कुमार गांधी सहित सुरेन्द्र मेहता, शंकर लाल पीतलिया, पारसमल बोहरा, राजेश नाहर, शहर विधायक अशोक कोठारी, सहाड़ा रायपुर विधायक लादू लाल पीतलिया, लादुवास सरपंच मुरलीधर जोशी द्वारा मातारानी के दरबार में दीप प्रज्वलित कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पारसमल बोहरा, लादू लाल गौतम, भेरूलाल पितलिया मौजूद रहे।

संयोजक नितिन बोहरा और सौरभ दक ने बताया कि महोत्सव के डांडिया महोत्सव के दौरान में तीन राउंड जूनियर व सीनियर बच्चों के तथा दो राउंड महिलाओं एवं युवतियों का हुआ। अंत मे अतिथियो द्वारा सभी विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन पर कई समाज बंधुओं द्वारा गरबा डांडिया में भाग लेकर एकता का परिचय दिया। संयोजक राकेश बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में धर्मेश गांधी, प्रमोद पितलिया, विजय पितलिया, प्रकाश कोठारी, राकेश बोहरा, सुधीर दक, संजय मांडोत, दिनेश पितलिया, नवीन नगावत, दीपक पितलिया, विकास मेहता, पवन बोहरा का विशेष सहयोग रहा।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो