होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: Navratri की तेरस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

08:37 PM Oct 16, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। श्री श्री 1008 श्री खाखरा वाले देवता समिति इन्दिरा मार्केट भीलवाड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि( Navratri) की तेरस पर श्री चारभुजानाथ जी की प्रसादी का आयोजन किया गया। इसके तहत 14 अक्टूबर सोमवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सायं 7 बजे से गवर्नमेंट स्कूल के सामने महेश भवन, सांगानेर रोड में हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हए।

इसी के साथ मंगलवार को प्रातः 11 बजे श्री चारभुजानाथ जी की प्रसादी गवर्नमेंट स्कूल के सामने, महेश भवन सांगानेर रोड में रखा गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अशोक चेचानी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर में मिलाए जाने वाली दवाई भी महेश भवन एवं इंदिरा मार्केट मैं देवता के स्थान पर दी जाएगी। मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें शुगर जांच एवं परामर्श तथा निशुल्क दवाइयां का वितरण 11 से 2 तक किया गया।

शिविर में 550 से अधिक रोगी लाभान्वित हुए। दो दिवसीय आयोजन में भेरुलाल सुखवाल, शिव तोषनीवल, रतन पटवारी, राजेंद्र प्रसाद माहेश्वरी, प्रहलाद लढा, मौनु बलावत, सुधीर सुखवाल, सुशील चेचानी सहित कहीं कार्यकर्ता और भक्तजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article