होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sayla: रेवतडा में चारभुजा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ मनाई, किया ध्वजारोहण

01:55 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान में सायला (Sayla) के रेवतडा स्थित वैष्णव वैरागी समाज द्वारा चारभुजा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ रविवार को सेवन्त्री महन्त लक्ष्मणदास खाकी महाराज के पावन सान्निध्य में धूमधाम से मनाई गई। वर्षगांठ को लेकर सवेरे से ही समाजबंधुओं का पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर मंदिर परिसर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। वही ध्वजा के लाभार्थी मोहनलाल हरिराम वैष्णव परिवार अपने निवास स्थान से ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते हुए ध्वजा लेकर मंदिर पहुंचे। जहां विधिवत पूजन करवाया गया।

इसके बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा चढाई गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर चारभुजानाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गया। साथ ही भजन गायकों द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों की सुमधुर स्वरलहरियों के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ एवं बालभोग चढाया गया। इस मौके धर्मसभा एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमे समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

रिपोर्ट - मुकेश वैष्णव

Tags :
Charbhuja templehindi newsnews in hindirajasthan news in hindiRevatada
Next Article