होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

वरिष्ठ नागरिक मंच Bhilwara की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

09:48 PM Oct 28, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। वरिष्ठ नागरिकों को किसी न किसी रूप में व्यस्त रखकर हम उनकी उम्र में वृद्धि कर सकते है। यह विचार वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. एसएन हर्ष बीकानेर ने वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाड़ा की कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नागरिक भवन पर अपने विचार रखे।

साथ ही प्रदेश महिला सचिव डॉ बसंती हर्ष ने भी महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सभी वरिष्ठ महिलाओं को अपने अनुभवों का लाभ समाज को देने का आव्हान किया। इस अवसर पर दोनों का तिलक, माला, उपरना ओर पगड़ी से सम्मान किया गया।

प्रांतीय महामंत्री एवं भीलवाड़ा अध्यक्ष मदन खटोड़ ने सभी का स्वागत किया। संचालन महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कुमार डाड ने किया। निकट भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम गोल्डन जुबली कपल सेलिब्रेशन की संपूर्ण जानकारी कार्यक्रम प्रभारी आरपी रूंगटा ने दी। सह प्रभारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम हेतु 40 जोड़ो की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक में निकट भविष्य में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा गई।

बैठक में संयुक्त सचिव कैलाश चंद्र सोमानी, कोषाध्यक्ष मूलचंद बाफना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंती लाल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष एचसी तापड़िया, महेश खंडेलवाल, महिला प्रमुख वीणा खटोड़, सह महिला प्रमुख मंजू खटवड़, प्रदेश सदस्य विजय लक्ष्मी सोमानी, कैलाश पुरोहित, उमा शंकर शर्मा, डाॅ. केसी पंवार, राजकुमार अजमेरा, रामप्रकाश पोरवाल, कैलाश सामरिया, ओम प्रकाश मालू, अरुण आचार्य, भवानी शंकर शर्मा, रामपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article