Bhilwara: सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं बुलियन व्यापारियों की मीटिंग आयोजित
06:47 PM Dec 16, 2024 IST
|
Jagruk Times
भीलवाड़ा। सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं बुलियन व्यापारियों की मीटिंग एबी ज्वैलर्स पर आयोजित हुई। मीटिंग में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए चांदी एवं सोने के व्यापार में शुद्धता बनाए रखने के लिए तय किया गया कि अब जो भी व्यापारी चांदी बेचेगा तो उस पर सर्राफा एसोसिएशन भीलवाड़ा की छाप लगवाएगा।
इसी तरह सोना बेचने वाले व्यापारी अपनी छाप लगाकर ही सोना बेच सकेंगे। मीटिंग में अध्यक्ष रामनारायण बिडला, राजेश लढ़ा, संतोषराव मराठा, कैलाश सोनी, राजेश बंब, नीतिन मराठा, विकास समदानी, मनीष सोनी, आशीष मालीवाल, संजय बिहारी, मनीष बडौला सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल
Next Article