होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Euro Academy के बच्चो ने देखी जिला न्यायालय की कार्यप्रणाली

07:52 PM Nov 27, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। सविधान दिवस के अवसर पर यूरो अकेडमी(Euro Academy) स्कूल के बच्चो ने जिला एवं सेशन न्यायालय का भ्रमण कर कोर्ट द्वारा न्याय प्रक्रिया की जानकारी ली।

स्कूल के डायरेक्टर सरोज बांगड़ ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि तिवाड़ी, वरिष्ट अधिवक्ता हेमेन्द्र शर्मा, अपर लोक अभियोजक गोपाल सोनी, अधिवक्ता अंकित बांगड़, श्रीमति सुशीला सांखला के सहयोग से बच्चो ने न्याय प्रणाली को समझा और एडीजे संख्या 01 में जज साहब से न्यायपालिका से सम्बंधित संवाद किया। स्कूल में बच्चों ने नाट्य मंचन द्वारा संविधान की महत्व को समझाया।

जिसमें मौलिक अधिकारों पर विशेष दृष्टिकोण रहा। प्रिंसिपल अंशिका झंवर ने इस हेतु सहयोग के लिए अपर लोक अभियोजक गोपाल सोनी का विशेष आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiEuro Academyhindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article