For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara News: उद्यमी एवं समाजसेवी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को मिला ’पहला बारहठ त्रिमूर्ति सम्मान

07:01 PM Dec 23, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara news  उद्यमी एवं समाजसेवी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को मिला ’पहला बारहठ त्रिमूर्ति सम्मान

Bhilwara। शाहपुरा की वीर भूमि पर स्वतंत्रता सेनानी बारहठ परिवार का समारोह आयोजित हुआ। मौका था त्रिमूर्ति स्मारक पर तीनों शहीद ठाकुर केसर सिंह बाराहठ, ठाकुर जोरावर सिंह बारहठ और वीर कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जीवनी को नमन करने का और उनके द्वारा की गई बलिदानों को याद कर युवाओं को राष्ट्रीय सेवा में समर्पित होने का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत थे। अध्यक्षता की कार्यक्रम की स्थानीय सांसद दामोदर अग्रवाल ने की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड योगेश दत्त तिवारी तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा मौजूद रहे। गौरतलब बात है कि 10 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय गौरव क्रांति यात्रा भीलवाड़ा में शहीद परिवार को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए बारहठ सेवा संस्थान के द्वारा शुरू की गई थी जो शाहपुरा, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दिल्ली के चांदनी चौक में जाकर समाप्त हुई यह वह स्थान है जहां पर लॉर्ड हार्डिंग पर जोरावर सिंह बाराहठ और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर बम फेंका था। यह वह दौर था जब सभी के मन में अंग्रेजों से भारत को किसी भी कीमत पर आजादी दिलाने की अलख दिल में जगी हुई थी।

उद्योगपति एवं समाजसेवी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला ने अपने अथक प्रयासों से शाहपुरा की वीर गाथा को राज्य सरकार के नजर में पहुंचाया और बारहठ सेवा संस्थान ने इस दायित्व को 10 वर्षों से निरंतर निभाकर आज वट वृक्ष के रूप में कई लोगों को जोड़कर राष्ट्रीय क्रांति करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। आज वीर कुंवर प्रताप सिंह ’बारहठ’ संस्थान की ओर से लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को प्रथम बाराहठ त्रिमूर्ति सम्मान देकर उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व सहयोग को आम जनों के बीच में उल्लेख किया जा रहा है। भीलवाड़ा ग्रुप की ओर से योगेश तिवारी और ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने झुनझुनवाला परिवार की और से प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान को प्राप्त किया और निरंतर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती मई महीने में जयपुर के रविंद्र भवन में भव्य आयोजन कर राज्य स्तर पर उनकी प्रेरणाश्रोत जीवनी पर एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन राज्यपाल कैलाश मिश्रा ने किया था। आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन रिजु झुनझुनवाला ने बारहठ सेवा संस्थान के द्वारा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष उनके दादाजी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को दिया गया त्रिमूर्ति सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया और संस्था को एसे ही निरंतर समाज सेवा में लगे रहने का आग्रह किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो