For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

नगर निगम Bhilwara द्वारा Diwali स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

08:52 PM Nov 06, 2024 IST | Jagruk Times
नगर निगम bhilwara द्वारा diwali स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा(Bhilwara) द्वारा निगम कार्यालय में दीपावली(Diwali) स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में निगम के अधिकारियों द्वारा स्नेह मिलन का आयोजन किया गया एवं एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

महापौर पाठक ने सभी से आह्वान किया कि जिस तरह त्यौहार हमें और हमारे परिवार के हैप्पीनेस लेवल को बढ़ाते हैं इस तरह हमें आम जनता के कार्यों एवं समस्याओं का समय पर निदान करके उनके हैप्पीनेस लेवल को बढ़ाना है, इस अवसर पर नगर निगम की कनिष्ठ विधि अधिकारी सौम्या गहलोत का न्यायिक सेवा में चयन होने पर उनको भी गुलदस्ता भेटकर एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं उनको भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर उपमहापौर, अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती, अखेराम बड़ोदिया, पवन नुवाल, हरनारायण माली सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो