For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Rising Rajasthan Investor Summit-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन

06:44 PM Oct 16, 2024 IST | Jagruk Times
rising rajasthan investor summit 2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन

जैसलमेर। Rising Rajasthan Investor Summit-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन बुधवार को सम रोड़ स्थित होटल मेरियट में किया गया। बता दे जिला स्तरीय समिट में 76 औद्योगिक इकाईयों के साथ 25हजार करोड़ रूपए से अधिक राशि के एम.ओ.यू. हुए। जिसमे जिले में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन, डेयरी, देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत के समक्ष इन्वेस्टरों ने एम.ओ.यू.किए। साथ ही इस दौरान विधायक छोटूसिंह भाटी, विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, समाज सेवी चंद्रप्रकाश शारदा भी मौजूद रहे।

राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहन देना अत्यंत सराहनीय कदम

वही इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहन देना अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं देश-विदेश में रोड शो कर राज्य में निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को सुगम बनाने के लिए सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है और निवेशकों से नियमित संवाद बनाए रखने पर जोर दे रही है।

सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

इस मौके के दौरान विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिले की भौगोलिक स्थिति और इसकी औद्योगिक संभावनाएं जिले को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। इससे पूर्व निवेशकों का स्वागत करते हुए जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसलमेर में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी। वहीं जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती संतोष ने जिले में उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। और इस दौरान जिले की हस्त शिल्प और कला पर आधारित उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका प्रभारी मंत्री समेत सभी अतिथियों ने अवलोकन किया और कलाकारों की विशिष्ट शैली की सराहना भी की।

रिपोर्ट: कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो