होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaisalmer: जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी मतदाता सूचियों की अंतिम प्रकाशन की

07:25 PM Jan 07, 2025 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। अर्हता 01 जनवरी सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर ( 132) व पोकरण (133) के निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अन्तिम प्रकाशन मंगलवार, 07 जनवरी, को कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रतापसिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के सम्बन्ध में मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 07 जनवरी को कुल 4 लाख 90 हजार 220 मतदाता है। जिसमें से 2 लाख 62 हजार 641 पुरुष व 2 लाख 25 हजार 579 महिला मतदाता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पवनकुमार ने बताया कि विधानसभा जैसलमेर में कुल 2 लाख 61 हजार 751 एवं विधानसभा पोकरण में कुल 2 लाख 28 हजार 469 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर, 2024 को प्रारुप प्रकाशन में जिले में कुल 4 लाख 82 हजार 479 मतदाता थे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में अन्तिम प्रकाशन में मतदाताओं की शुद्व वृद्वि 7 हजार 741 हुई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में 4 हजार 461 व पोकरण में 3 हजार 280 मतदाताओं की शुद्व वृद्वि हुई है।

बैठक के दौरान निर्वाचन तहसीलदार सत्यप्रकाश खत्री, राजनैतिक दलों प्रतिनिधि सुरजाराम ओड, दिलीपसिंह सौंलकी, भरत कुमार श्रीमाली उपस्थित थे।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJaisalmerJaisalmer News In Hindinews in hindirajasthan news in hindi
Next Article