For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

सांसद Ummeda Ram Beniwal की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई आयोजित

02:20 PM Oct 30, 2024 IST | Jagruk Times
सांसद ummeda ram beniwal की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई आयोजित

थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय के बाड़मेर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummeda Ram Beniwal) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल 'दिशा' की बैठक में विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान बिजली, पानी, सड़क सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित कई जनप्रतिनिधि ओर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान धनाऊ प्रधान शम्मा बानों ने सरकारी स्कूल में कुक कम हेल्पर के वेतन का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही बिजली पानी सड़क की समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से रखते हुए शीघ्र समाधान करने की मांग की। बैठक के दौरान उम्मेदाराम बेनीवाल ने जनप्रतिनिधियों की ओर से रखी गई जल्द समाधान करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सेंट्रल की स्कीम के आधार पर प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न समस्याओं पर बिंदु दर बिंदु विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई जिसमें प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना JJM योजना हर घर जल पहुचे उसके लिए उसके प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गई। उसमें हर जगह अनियमितता की शिकायत आ रही थी। कहीं पर नल लगे हैं तो कहीं पर नल लग रहे हैं लेकिन उन नलों में पानी नहीं आ रहा है। इस बिंदु पर विशेष वार्ता हुई और अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो