सांसद Ummeda Ram Beniwal की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई आयोजित
थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय के बाड़मेर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummeda Ram Beniwal) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल 'दिशा' की बैठक में विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान बिजली, पानी, सड़क सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित कई जनप्रतिनिधि ओर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान धनाऊ प्रधान शम्मा बानों ने सरकारी स्कूल में कुक कम हेल्पर के वेतन का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही बिजली पानी सड़क की समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से रखते हुए शीघ्र समाधान करने की मांग की। बैठक के दौरान उम्मेदाराम बेनीवाल ने जनप्रतिनिधियों की ओर से रखी गई जल्द समाधान करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज बाड़मेर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा व क्रियान्वयन पर चर्चा कर अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग कर योजनाओं और विकास कार्याे का सदुपयोग तरीके से सकारात्मकता के साथ क्रियान्वयन से धरातल पर अमल में… pic.twitter.com/jDcJHIOIdX
— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) October 29, 2024
वहीं सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सेंट्रल की स्कीम के आधार पर प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न समस्याओं पर बिंदु दर बिंदु विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई जिसमें प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना JJM योजना हर घर जल पहुचे उसके लिए उसके प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गई। उसमें हर जगह अनियमितता की शिकायत आ रही थी। कहीं पर नल लगे हैं तो कहीं पर नल लग रहे हैं लेकिन उन नलों में पानी नहीं आ रहा है। इस बिंदु पर विशेष वार्ता हुई और अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।