होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन आयोजित

12:09 PM Nov 04, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा हरणी महादेव रोड स्थित ”रामेश्वरम्“ भवन में दीपावली स्नेह मिलन आयोजित किया गया। नगर सभा मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि समारोह में महासभा, प्रादेशिक सभा, जिला सभा, नगर सभा, क्षेत्रिय सभाओं, रामेश्वरम भवन समिति, महिला मंडल, युवा संगठन सहित समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयो ने उत्साह व उमंग के साथ सम्मिलित होकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। स्नेहमिलन के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक बिंदुओं पर आपसी विचार विमर्श किया। नगर अध्यक्ष केदार गगरानी व मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि स्नेहमिलन के दौरान समाज के नवनियुक्त मजिस्टेªड बनेे रचित तापडिया व कार्तिक तापडिया का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चंद्र कोठारी, राधेश्याम सोमाणी सुभाष चन्द्र बहेडिया, अनिल बांगड़, श्रीगोपाल राठी, राधाकिशन सोमानी, बाबुलाल जाजू, केजी तोषनीवाल, दिनेश नौलखा, जगदीश कोगटा, प्रहलादराय लढ़ा, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, ओम नराणीवाल, राजेंद्र कचोलिया, ओम गटयाणी, देवेन्द्र सोमानी, प्रदीप बल्दवा, सुशील मरोटिया, सुरेशचंद्र कचोलिया, रामकिशन सोनी, केदारमल जागेटिया, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, दिनेश पेडीवाल, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद कुमार डाड, राजेन्द्र बिरला, नंदु झंवर, सत्यनारायण मूंदड़ा, नवीन काकांणी, मनोहर लाल अजमेरा, राधेश्याम सोमाणी (पूर्व पार्षद), प्रीति लोहिया, भारती बाहेती, सोनल माहेश्वरी, अर्चित मुन्दड़ा अंकित लखोटिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiDeepawalihindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSrinagar Maheshwari Sabha
Next Article