Mandar: बंद पड़े स्कूल में मिला युवक की शव
मंडार (Mandar) श्रेत्र के सोरडा गांव से भाडोतरा जाने वाले सड़क मार्ग पर एक सरकारी स्कूल भवन है जो पिछले दस सालों से बंद पड़ा है। मगर आज सुबह एक युवक लाश मिलने के बाद गांव में यह बात आग की तरह फेल गई। जीस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। सोरडा स्कूल के पास एक मजदूर को मंगलवार को स्कूल के पास से एक मोबाइल मिला था जीसपर उस मजदूर ने मोबाइल को अपने खेत मालिक को दिखाया तो मालीक ने फोन को मंडार पुलिस थाने में जमा करवा दिया गया था।
पशु पालक ने दी शव की सुचना
मगर आज सुबह सोरडा स्कूल के पास बकरी चराने वाले एक पशु पालक को स्कूल के पास बदबू आने पर उसने इसकी सुचना सोरडा निवासी महेश जोशी,फिरोज सोरडा, शांति लाल चौधरी को देने पर यह लोग स्कूल पंहुचे तो आसपास तलाश करने पर कुछ नहीं मीला जब अंदर की तरफ गये तो बदबू तेज आने लगी तो अंदर एक युवक का शव पड़ा होने पर इन लोगों ने इसकी सुचना मंडार पुलिस को देने पर थाने के एएसआई उदाराम, हैडकोस्टेबल भवानी सिंह मौके पर पंहुचे मामला सही पाने पर पुलिस ने मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान करने का प्रयास किया गया।
मंडार थाना अधिकारी रविन्द्र पाल सिंह ने बताया देर शाम को युवक की पहचान कृष्ण सुथार पुत्र पुराराम जाती सुथार निवासी रोड़ा बड़गांव जिला सांचौर के रुप में उसके परिजनों द्वारा पहचान की गई। इधर बदबू आने के पुलिस ने बताया की युवक का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। अब पुलिस बारिकी से इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना स्थल पर पंहुचे पुलिस के आला अधिकारी
इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद दोपहर तीन बजे के आसपास जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बैनीवाल भी मौके पर पंहुचकर मामले की जानकारी लेने के साथ रेवदर पुलिस उपाधीक्षक रुप सिंह इंदा, मंडार थाना अधिकारी रविन्द्र पाल सिंह से जानकारी लेने के साथ मामले को गंभीरता पुर्व लेते हुए बारिकी से जांच करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही चार बजे के आसपास अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी भी मौके पर पंहुचकर एमोबी टीम के साथ जांच शुरू की गई। परिवार जनों ने जताया हत्या का अंदेशा उधर ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही एएसआई उदाराम विश्नोई तथा हेड कांस्टेबल भवानी सिंह सोढ़ा मय जाब्ता पहुंचे। तथा सरपंच लेहराराम भाट मुस्ताक खान पहुंचे।
रिपोर्ट: अशरफ भाटी