होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara साइकिल क्लब एवं अपना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पांचवें दिन भी आयोजित की गई Cycle rally

09:04 PM Jan 14, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। नियमित साइकिलिंग करने से आदमी का शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है अर्थात वह दोनों रूप से स्वस्थ रहता है। यह विचार आज पर्यावरण साइकिल रैली (Cycle rally) के दौरान स्थाई लोक अदालत के न्यायायिक सदस्य गोवर्धन सिंह कावड़िया ने व्यक्त किए। Bhilwara साइकिल क्लब एवं अपना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज लगातार पांचवें दिन भी साईकिल रैली आयोजित की गई।

शहर में स्वच्छता, स्वास्थ एवं पर्यावरण जागरूकता को लेकर शहर के अलग स्थानों से निकलने वाली साइकिल रैली के क्रम में आज पुराने भीलवाड़ा से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए साइकिल गतिविधि प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि पहली रैली को भीमगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पीपाड़ा में हरी झंडी देकर रवाना किया।

दूसरी रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, गुलमंडी से स्थाई लोक अदालत के न्यायायिक सदस्य गोवर्धन सिंह कावड़िया, बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने उद्भोदन में मुख्य बात यह कही कि वह अपनी छात्राओं एवं स्टॉफ से आग्रह करेगी कि हफ्ते में एक दिन स्कूल में सभी जने साइकिल से ही आएंगे।

उन्होंने स्कूल में पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करने की इच्छा शक्ति भी व्यक्त की। भीलवाड़ा बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने विचार व्यक्त किया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त रखने में युवा शक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने नियमित साइकलिंग को स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया। शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा साइकलिंग अवश्य करनी चाहिए।

दोनो रैलियां सम्मिलित होकर विशाल साईकिल रैली के रूप में महाराणा टॉकीज, सुभाष मार्केट होते हुए चित्रकूट धाम पर संपन्न हुई। रैली में दोनों विद्यालयों के अनेक बालक एवं बालिकाएं शामिल थी। सभी जने हाथों में पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे। सभी जने पूरे रास्ते ग्रीन भीलवाड़ा - क्लीन भीलवाड़ा और साइकिल चलाओ - पर्यावरण बचाओ आदि के नारे लगाते चल रहे थे।

आज की साइकिल रैली में अरुण संतोष मुछाल, राजकुमार अजमेरा, सुरेश बंब, राकेश सक्सेना, दिनेश पीपाड़ा, सुरेश लखारा, राजेश पारीक, भेरूलाल खटीक, सुरेंद्र छिपा, मंजू छिपा, मुकेश सामरिया, मुकेश कुमावत, सत्यनारायण राठी, भेरूलाल सुवालका, रामचंद्र मूंदड़ा, उषा शर्मा, राजबहादुर भंसाली, निर्मल कुमार जैन, कल्पना आचार्य, श्रीमती शशि जैन, स्कूली छात्र छात्राओं, स्कूली स्टाफ सहित अनेक क्षेत्रीय आम नागरिक भी शामिल थे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article