For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Jaswantpura News: विशाल भजन संध्या में गौभक्तों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

06:37 PM Nov 11, 2024 IST | Jagruk Times
jaswantpura news  विशाल भजन संध्या में गौभक्तों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

Jaswantpura। कस्बे के समीप रामसीन रोड पर स्थित गोलाणा गांव की सहरद में नवनिर्मित श्री जागेश्वर महादेव गौसेवा समिति द्वारा एक शाम गौमाता के नाम विशाल‌ भजन‌ संध्या का आयोजन रविवार रात्रि को महंत तपतगिरीजी महाराज व साध्वी संध्यागिरीजी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में जालोर‌-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, रानीवाडा विधायक रतन देवासी, पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, प्रधान विमला चौहान, कलापुरा खेतलाजी मंदिर के उपासक मफतलाल माली ने भी अपनी उपस्थित दी। कार्यक्रम आयोजक श्री जागेश्वर महादेव गौशाला सेवा समिति द्वारा अतिथियों को तस्वीर भेंट कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आयोजक गौसेवा समिति के सदस्यों को गौसेवा के लिए इतना बड़ा आयोजन करने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद मद से ग्यारह लाख रुपये देने की घोषणा की। पूर्व विधायक‌ नारायणसिंह देवल ने कहा कि श्री जागेश्वर महादेव गौशाला इस क्षेत्र की आदर्श गौशाला साबित होगी। तथा गौभक्तों को अपने खेत से एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रॉली चारा देने का आग्रह किया। रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने गौमाता के लिए एम्बुलेंस व चारागृह निर्माण के लिए घोषणा की। प्रधान विमला चौहान ने गोशाला विकास के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन रामलाल सुथार भरुडी द्वारा किया गया।

भक्ति संध्या कार्यक्रम में लाभार्थियों का सम्मान

भक्ति संध्या में विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग देने वाले भामाशाहों का आयोजक श्री जागेश्वर महादेव गौशाला सेवा समिति द्वारा गौमाता का दुपट्टा पहनाकर व तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। जिसमें महाप्रसादी के लाभार्थी दानाराम पुत्र वालाराम चौधरी व हिराभाई मगाजी प्रजापत, गायक कलाकार के मानदेय के लाभार्थी घेवरचंद व मुकेशभाई छोगाजी सुथार, टेन्ट व्यवस्था के लाभार्थी कन्हैयालाल जैसाराम जी राजपुरोहित, कानाराम अचलाजी लोहार, जलपान के लाभार्थी सुरेशभाई सकाजी प्रजापत, स्वागत रस्म के लाभार्थी भरतभाई जैसाराम प्रजापत, सफाई व्यवस्था के लाभार्थी ओखसिंह देवडा राजपूत गोलाणा, बेनर एवं आमन्त्रण पत्रिका के शैतानसिंह देवडा, भजन लाइव प्रसारण के लाभार्थी मुकेश भाई राजेश्वर प्रिटींग एवं स्टूडियों जसवंतपुरा द्वारा की गई।

भामाशाहों ने दिल खोलकर दिया दान

गौरत्न व राष्ट्रवादी भजन गायक डॉ.ओमजी मुंडेल ने भक्ति संध्या की शुरुआत गुरु वंदना के साथ की। इसके के बाद वारी जाऊ रे गुरु बलियारी जाऊ रे…इन दुनिया में गौमाता भगवान कहिजे… छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल… सबसे मिठो बोल भाई डा… सहित एक से बढ़कर एक गौमाता के विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद हजारों गौभक्तों, श्रोताओं व श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुरीले अंदाज में गौमाता की महिमा और उनकी कृपा का बखान सुन भजन संध्या में आनदं ले रहे भामाशाहों का जोश भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। ओर उन्होंने भाव विभोर होकर दोनों हाथ से गौमाता के लिए दान किया।

भामाशाहों ने गोशाला में हो रही कमी को महसूस करते हुए टीनशेड बनने, ट्रॉली सहित ट्रैक्टर, गौमाता की सुरक्षा के लिए चार दिवारी बनाने, बोलेरों कैम्पर गाड़ी सहित कई बड़ी घोषणा भामाशाहों द्वारा की गई। साथ ही गायक कलाकार प्रवीण प्रजापत मलावा ने भी भजनों की उम्दा प्रस्तुति दी। इस दौरान नृत्य कलाकार रोशन पुरोहित कलापुरा ने माताजी की वेशभूषा में नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गांव के वाशिंदों ने स्वयं सेवक के रूप में अपनी सेवाएं देकर संपूर्ण व्यवस्थाओं को देर रात तक संभाले रखा और कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखी। वाशिंदों की सेवा भाव देखकर भक्तजन भी वाही वाही करते नजर आए। भजन संध्या में आस पास क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

महाप्रसादी में उमड़े श्रद्धालु

भजन संध्या में भामाशाहों द्वारा महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें आस पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

रिपोर्ट - महेन्द्र प्रजापत

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो