For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara का पेड़ा, बर्फी और मावा सहित विभिन्न मिठाइयों का आनंद उठाएंगे उपभोक्ता: MD पाठक

09:05 PM Oct 15, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara का पेड़ा  बर्फी और मावा सहित विभिन्न मिठाइयों का आनंद उठाएंगे उपभोक्ता  md पाठक

Bhilwara जिला दूग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा इस बार दीपावली के त्योहार मध्यनजर को नजर रखते हुए विपणन विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक के साथ ही प्रभारी विपणन त्रिभुवन पाटीदार, मार्ग प्रभारी आषुतोष पुरोहित सरस लॉन्ग लाईफ प्रोडक्ट एंव आईसक्रीम प्रभारी चन्द्र सिंह राजपूत, नारायण कीर (मार्ग प्रभारी) एंव स्टाफ मौजूद रहा।

प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक ने बताया कि इस बार दिपावली पर लगभग 35 मैट्रिक टन मिठाइयों का विक्रय करने लक्ष्य रखा गया है। भीलवाड़ा जिले के लिए ग्राहकों के लिए शुद्ध ताजा मिठाइयों का विक्रय होगा जिसमें भीलवाड़ा का पेड़ा, बर्फी और मावा साथ ही बीकानेर का रसगुल्ला, गुलाब जामुन, सोहन पपड़ी, अलवर का कलाकंद मिठाइयों का आनंद उठा सकते हैं।

इस बार भीलवाड़ा डेयरी ने दीपावली त्योहार को देखते हुए बड़ी संख्या में तैयारी की है। मार्केटिंग टीम लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य कर रही है। प्रबन्ध संचालक कुमार पाठक द्वारा दीपावली के त्यौहार पर समस्त उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि सरस ब्रांड की ‘शुद्धता की गारंटी’ ही उसकी पहचान है और उपभोक्ता सरस मिठाईयों की उच्च गुणवता के प्रति भी सौ प्रतिशत निश्चिंत रहें।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो