For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Congress ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, कलेक्टर को दिया ज्ञापन, Amit Shah को पद से बर्खास्त करने की मांग

02:12 PM Dec 25, 2024 IST | Jagruk Times
congress ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च  कलेक्टर को दिया ज्ञापन  amit shah को पद से बर्खास्त करने की मांग

जैसलमेर। संसद के शीतकालीन सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा राज्यसभा में बोलते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस (Congress) कमेटी ने अंबेडकर पार्क से पैदल मार्च निकाली। पैदल मार्च गड़ीसर गेट, आसनी रोड़, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, हनुमान चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँची। जहां कलेक्टर प्रतापसिँह को गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सामने पैदल मार्च को ज़िलाध्यक्ष तंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए और राष्ट्रपति को उन्हें तुरन्त प्रभाव से गृहमंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जैसलमेर प्रभारी डॉ राजेंद्र मुंड ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह देश घृणा, नफ़रत, अन्याय और झुठ से नहीं चलेगा यह गांधी और अम्बेडकर का देश है।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख डॉ भुपेंद्र बारुपाल, जैसलमेर ब्लॉक अध्यक्ष जैसलमेर कुन्दन कुमावत,जिला परिषद सदस्य हरीश धणदेव, कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष ,देवकाराम माली, चन्दणाराम सेन, महासचिव लालदीन मेहर, राधेश्याम कल्ला, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, सचिव काने खां मैरासी, गोवर्धन सिंह चौहान, नीरु भाटी, रेशमा राम भील, प्रेम भार्गव, जैनाराम सत्याग्राही, दिलिप सिंह सोलंकी बरमसर, भगवानाराम भील, सुलेमान खान रामगढ़, गुमानाराम राठौड़, सुजाराम इणखिंया, भरत श्रीमाली, पुनमाराम गेंवा, गिरधारी राम काठौड़ी, पम्मुमल भार्गव, विरेन्द्र मेधवाल, गिरिश व्यास, आनन्द व्यास, हनुमान राम मेधवाल, बाला राम धनदेव, सवाई राम पातलिया, नेमाराम मेधवाल, मंगल भाटी धोबी, शाहरुख खान, नेमीचंद भार्गव, सगताराम मेधवाल, मुकुल धनदेव, अशोक बारासा, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, नरसींगा राम, शेराराम भील, रमणलाल केला, धर्मेश लालवानी, माधोराम गर्ग, खमीशे खान, बाबुलाल लिलावत, भभूताराम हटार, गोकुलदास सिन्धी, दिलिप बारुपाल, चैनाराम केरला, उत्तमाराम, महेंद्र, दिनेश, मुकेश कुमार, जितेन्द्र सिंह भाटी, अशोक भार्गव, नवाब खान, माणक नाथ गोस्वामी, शिवलाल गर्ग, हरीश इणखिंया,रायसिंगा राम मेधवाल, चंद्रभान, विजय सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो