होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Ramdham Gaushala में गौ माता को लगाया Chhappan Bhog, शहर विधायक समेत कई भक्तों ने की गायों की पूजा-अर्चना

06:26 PM Nov 09, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को गोपाष्टमी पर्व पर हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम गौशाला (Ramdham Gaushala) में गौ माता के समक्ष ठाकुरजी की तर्ज पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। गौ माता की पूजा एवं महा आरती की गई। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर गौशाला पहुंचे गौभक्त विधायक अशोक कोठारी ने गौ माता को नमन करते हुए कहा कि गोपाष्टमी मनाना तभी सार्थक होगा जब हम गौ माता के साथ ह्दय से जुड़े। इससे गौमाता का दर्शन तो सुंदर होगा ही साथ ही उनका दुध, दही, घी सेवन करे। अगर यह संभव ना हो तो छाछ का ही सेवन दिव्य पेय के रूप में करे। अगर यह भी संभव नहीं हो तो गाय के गोबर के कंडे से हवन करे।

इससे पूरे घर का वातावरण शुद्ध हो जाएगा। गाय हमारी गुरू व माता है। गोमूत्र व गोबर की बहुत श्रेष्ठ है। गो उत्पादों का प्रयोग करे। इस मौके पर गौभक्त सुनील जागेटिया ने कहा कि ईश्वर को हम सब मानते है लेकिन हमें ईश्वर की माननी चाहिए। गोपाष्टमी का पर्व हमें गोवंश की सेवा की जिम्मेदारी का प्रण लेना चाहिए। आज कई घरों के बाहर गौमाता को तो रोटी देते है लेकिन नंदी व बैल को नहीं देते है।

उन्हें भी सम्मानपूर्वक भोजन कराना चाहिए। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि रामधाम गौशाला में लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया गया है। गुड़ लापसी, अजवाइन के लड्डू व लापसी, मेथी के लड्डू व लापसी, गेहूं की लापसी, सब्जियां, फल, बाटा, खल समेत 56 व्यंजन गौ माता के समक्ष सजाए गए।

पंडित रामू ने आरती करवाई। मंत्र उच्चारण के बीच ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका, दामोदर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गोपीकिशन पाटोदिया, शिवनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, भगवान करनानी, नवल झंवर, भवानीशंकर जोशी, प्रहलाद अजमेरा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ माता की पूजा अर्चना व आरती में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गाय गोद योजना में भी छीतरमल सोनी, भवानी शंकर जोशी आदि सदस्य जुड़े।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiChhappan Bhoghindi newsnews in hindirajasthan news in hindiRamdham Gaushala
Next Article