होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Creta Car से 4-5 करोड की नगदी बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

08:26 PM Oct 24, 2024 IST | Jagruk Times

आबूरोड(सिरोही)। रीको पुलिस ने मावल चौकी पर बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में गुजरात में मादक पदार्थो की तस्करी अवैध राशि परिवहन आदि के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रीको थानाधिकारी के नेतृत्व में मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई थी।

इसी दौरान राजस्थान से गुजरात की तरफ जा रही क्रेटा कार(Creta Car) जीजे 18 बीआर 8401 को रोककर जांच की गई। जिसमे कार में बनाए गए विशेष बॉक्स में बड़ी संख्या में नोटा के बंडल पाए गए। साथ ही साथ बता दे कार के बॉक्स में करीब 7 करोड एक लाख 999 रुपए की नगदी बरामद की गई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम चौधरी मौके पर पहुंचे।

पांच-पांच सौ के नोटों के बंडल गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। वही देर शाम तक नोटों के बंडल की गिनती पूरी हुई। डीएसपी ने बताया कि गुजरात के मेहसाणा के बोराठ निवासी दाऊद सिंधी और मेहसाणा रावड़ापुरा निवासी संजय रावल को गिरफ्तार किया गया है। और आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।

नगदी अहमदाबाद करनी थी डिलीवर

पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें क्रेटा कार व दी गई नगदी दिल्ली के धौलाकुआं क्षेत्र से दी गई थी और इस राशि को अहमदाबाद में दिया जाना था फिलहाल पुलिस आरोपियों से नगदी देने वाले व्यक्ति, कार मालिक, और साथ ही साथ अहमदाबाद मेें नगदी लेने वाले के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है।

Tags :
Creta cargujarat newshindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article