For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

मरू उड़ान के तहत छह सत्रों में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित

03:13 PM Jan 30, 2025 IST | Jagruk Times
मरू उड़ान के तहत छह सत्रों में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित

बाड़मेर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के नवाचार मरू उड़ान में बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में केरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ। इस दौरान छह सत्रों में जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी समेत विभिन्न विशेषज्ञों ने केरियर से जुड़े विविध पहलूओं के बारे में अवगत करवाते हुए संभागियों का मार्गदर्शन किया।

भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन एवं जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की ओर से आयोजित केरियर काउंसलिंग सेमिनार छह सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान युनाईटेड एजुकेशन लिंक्ज के निदेशक बी.एल.मील ने भारत में संभावित केरियर पथ, विकल्प तथा केरियर के क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की। दूसरे सत्र में डॉ. वन्दना सहरावत ने बारहवीं कक्षा के बाद विदेश में केरियर तथा केरियर विकल्प चुनने के टिप्स प्रदान किए।

बालिकाओं को मेडिकल, इंजिनियरिंग, प्रबंधन एवं अन्य लोकप्रिय क्षेत्रों में केरियर संबंधित जानकारी प्रदान की गई। तीसरे सत्र में आईआरएस जयपुर के डायरेक्टर विकास चौधरी ने स्किल्स को पहचाने विषयक जानकारी, चतुर्थ सत्र में आईआरएस जयपुर की परामर्शदाता सुश्री मधुर ने आकर्षक छात्रवृति के साथ जर्मनी के लिए लोकप्रिय विकल्प, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं पर जानकारी प्रदान की।

पांचवे सत्र में परामर्शदाता प्रशांत ने सही केरियर के चयन से जुड़े विभिन्न कारको एवं 20 से अधिक केरियर विकल्प पर जानकारी प्रदान की गई। छठे सत्र में जिला कलक्टर टीना डाबी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्वार्थ पलनीचामी ने सिविल सर्विसेज के बारे में प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ उनकी शंका समाधान करते हुए सिविल सर्विसेज के बारे में अगवत कराया। आशीष गोयनका ने पैरामेडिकल कॉर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान की।

इससे पहले जिला कलक्टर टीना डाबी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्वार्थ पलनीचामी ने सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके उपरांत महिला अधिकारिता बाड़मेर के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने मरू उड़ान कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। सेमिनार में जेएसडब्ल्यू से डॉ. आलोक द्विवेदी, अतुल जोशी, हेमंत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डा.मुकेश पचौरी ने किया।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो