For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

जीतो Bhilwara लेडिज विंग की बोर्ड मीटिंग आयोजित, आगामी इवेन्ट्स पर हई चर्चा

07:45 PM Nov 27, 2024 IST | Jagruk Times
जीतो bhilwara लेडिज विंग की बोर्ड मीटिंग आयोजित  आगामी इवेन्ट्स पर हई चर्चा

भीलवाड़ा। जीतो Bhilwara लेडिज विंग की बोर्ड मीटिंग नागोरी गार्डन स्थित स्वाध्याय भवन पर आयोजित की गई। जिसमे लेडिज विंग द्वारा आगामी माह मे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे मे चर्चा की गई।
चेयरपर्सन नीता बाबेल ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। मेनेजिंग कमेटी मेम्बर्स एवं सदस्यों के समक्ष जायका, ट्रेड फेयर, प्लान्टेशन ड्राइव, श्रमण आरोग्यम, आदि इवेन्ट्स के बारे मे चर्चा की गई। इसके साथ ही हेल्थ और फिटनेस का एक सेमिनार, भारतीय त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित करना, स्किल्स पर ऑनलाइन सेमिनार्स की उपयोगिता आदि पर भी जानकारी प्रदान की गई।

मीटिंग मे लिये निर्णय अनुसार मकर सक्रांति पर प्रतियोगिता जनवरी मे, उड़ान के अन्तर्गत ट्रेड फेयर, बी 2 बी के अन्तर्गत इण्डस्ट्रियल विजिट एवं चातुर्मास काल मे श्रमण आरोग्यम साधु साध्वी भगवन्त के मेडिकल कार्ड बनाने, जीतो एवं यूथ विंग के साथ उचित समयानुसार पोधारोपण आयोजित किये जायेगे। लेडिज विंग की बहनो के जन्म दिवस और शादी की सालगिरह पर कोई भी सेवा के कार्य करने का निर्णय लिय। चेयरमेन मिट्ठा लाल सिंघवी ने सभी सदस्यों को अधिक से अधिक कार्यक्रम करने के लिये उत्साहित किया। मुख्य सचिव मनीष कुमार जैन ने एपेक्स की गाइड लाइन मे आयोजित प्रोजेक्ट मे होने वाले कार्यक्रमों को करने की जानकारी दी। महिला शाखा के कन्वीनर महेन्द्र नाहर ने स्पोर्ट्स के बारे मे जानकारी दी।

इस अवसर पर जीतो यूथ चीफ सेक्रेटरी सिद्धार्थ कावड़िया, जीतो महिला विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल, वाईस चेयरपर्सन जयवंती अजमेरा, नीतू चोरड़िया, चीफ सेक्रेटरी अर्चना पाटोदी, निवर्तमान चीफ सेक्रेटरी सपना तातेड़, सचिव अमिता बाबेल, कोषाध्यक्ष नेहा नाहर, वनिता बाबेल, रजनी सिंघवी, रितु चौधरी, श्वेता हिरण, शीतल पटोदी, नीलू पोखरना, श्वेता जैन, सुनीता झामड़, सुमन लोढ़ा,लाड़ मेहता, सोनल मेहता, श्वेता पोखरना, रश्मि लोढ़ा, स्वीटी नैनावटी, रजनी डोसी, रीना सिसोदिया, किरण चोरड़िया, अंजुला डांगी, सुनीता पाटनी आदि सभी ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्य सचिव अर्चना पाटोदी ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो