होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

पंजाबी खत्री अरोड़ा समाज के युवा विंग का रक्तदान और जांच शिविर सम्पन्न

08:11 PM Dec 30, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। पंजाबी खत्री अरोड़ा समाज द्वारा वीर बाल दिवस एवं गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष में निःशुल्क रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ साथ रक्तदान जैसे महान कार्य से समाजजनो को जोड़ना रहा। शिविर प्रभारी राहुल कटारिया ने बताया कि समाज के अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा के नेतृत्व व युवा विंग के सहयोग से शिविर रविवार सुबह 9 बजे से दिन में 2 बजे तक सिंधुनगर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया।

शिविर मे 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया तथा चिकित्सकों द्वारा 100 से अधिक लोगो की थाइरोइड, शुगर, बी.पी, लिक्विड प्रोफाइल की निःशुल्क जांच की गई। युवा अध्यक्ष मोहित सरीन ने स्वंय अपना रक्तदान कर इस नेक कार्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा की आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसलिए रक्तदान करते रहना चाहिए।

शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा, सचिव अनिल अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सी.पी. मल्होत्रा, समाज संस्थापक जे.के. शाही, दिवाकर खुराना, राजेश तनेजा, सुभाष अरोड़ा, पी.के. अरोड़ा, प्रदीप मेहता, अजय कपूर, गोपाल कपूर, राजेन्द्र कटारिया, निर्मल बजाज, अशोक कुमार नासा, चिमन लाल खेत्रपाल, युवा विंग से निखिल तनेजा, मोहित सरीन, पवन दुआ, गौरव कटारिया, रवि विनायक, आशीष मेहता, प्रणव नासा, नितिन खेतरपाल, कृष्णा कंसारा, पंकज खरबंदा, विनय अरोड़ा, संभव बजाज का सहयोग रहा।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article