होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

7 फरवरी से आयोजित होगा Bhilwara Mahotsav 2025, होंगे कई कार्यक्रम

05:58 PM Jan 10, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान के भीलवाड़ा में लंबे इंतजार के बाद भीलवाड़ा महोत्सव (Bhilwara Mahotsav) का आयोजन होना जा रहा है जो आगामी 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस बार भीलवाड़ा मौसम के तहत पहली बार भीलवाड़ा महोत्सव उपखंड स्तर पर भी मनाया जाएगा और यही नहीं भीलवाड़ा जिले भर के उपखंड स्तर पर स्थित दर्शनीय और धार्मिक स्थलों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी। इसके साथ ही 3 दिवसीय भीलवाडा महोत्सव में स्थानीय कला,खेलो को मिलेगा प्रोत्साहन,आर्ट एक्जीबिशन के जरिए उद्योगों को मिलेगा आधार, उद्योग मेला और बुक फेयर का भव्य आयोजन होगा।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जानकारी दी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आगामी 7 से 9 फरवरी तक भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा पिछली बार भीलवाड़ा महोत्सव साल 2023 में आयोजित किया गया था भीलवाड़ा महोत्सव का भीलवाड़ा वासियों को बेसब्री से इंतजार था और इसको लेकर मांग हो रही थी इसके तहत भीलवाड़ा मौसम का आयोजन किया जा रहा है।

भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा, फूड फेस्टिवल, लोक नृत्य,स्टार नाईट म्युजिक फेस्टिवल, बुक फेयर, काईट फ्लाईंग, फ्लोरल शो, पेट शो, लोकल टेलेन्ट हंट - गायन, वादन,नृत्यन, मिमिकि, स्टेण्डअप कॉमेडी ,खेल प्रतियोगिताएं जैसे कुश्ती, क्रिकेट एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

एडवेन्चर एक्टीविटीज जैसे हॉट एयर बलून, जिप लाईन, वॉल क्लाईम्बिंग व साईकिल रेस, आर्ट एग्जीबिशन आर्ट फेस्ट, इको वाक-इको वाच-बर्ड वाच, लोक रंग प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, माण्डना, रंगोली, मेंहदी, खाना खजाना, साफा-मूंछ प्रतियोगिता, चेयर, मटकी, चम्मच दौड़, रस्साकस्सी एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी।

इस महोत्सव में भीलवाड़ा जिले के सभी आमजन शामिल हो सकें और इसका आनंद ले सकें। हम चाहते हैं कि यह महोत्सव एक अच्छा सांस्कृतिक आयोजन हो, जो लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े और उन्हें मनोरंजन का अवसर प्रदान करे।

भीलवाड़ा महोत्सव को और भी भव्य और आकर्षक बनाने के लिए, जिले के सभी उपखंडों में स्थित दर्शनीय स्थलों और धार्मिक स्थलों पर विशेष रोशनी और आयोजन किए जाएंगे। स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इस बार महोत्सव के आयोजन उपखंड स्तर पर भी किए जाएंगे, ताकि हर कोई अपने निकटतम स्थल पर ही आयोजनों का आनंद ले सके।

इसके अलावा, इस बार महोत्सव में खेल आयोजनों को भी शामिल किया जाएगा, जिनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल होंगे। ये आयोजन न केवल स्थानीय युवाओं को प्रतिस्पर्धा का मौका देंगे, बल्कि महोत्सव को और भी रोमांचक बनाएंगे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara Mahotsav 2025Bhilwara News in HindiDistrict Collector Namit Mehtahindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article