होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara महेश क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटी लि. की 12वीं वार्षिक आम सभा आयोजित

07:45 PM Dec 19, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara महेश क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटी लि. की 12वी वार्षिक आम सभा का आयोजन नेहरू रोड़ स्तिथ महेश प्राइमरी स्कूल में किया गया। सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर नोलखा ने बताया की सभा की शुरुआत महेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। सचिव द्वारा विस्तार से सोसायटी के अभी तक के क्रियाकलापों एवं सोसायटी हित में संचालक मंडल द्वारा लिये गये निर्णयों से सदन को अवगत करवाया जिस पर आम सभा द्वारा हर्ष जताया।

कोषाध्यक्ष आलोक पलोड़ ने सोसायटी के वार्षिक खाते आम सभा में रखे जिसे आम सभा द्वारा सर्वसहमति से अनुमोदित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष दिनदयाल मारू द्वारा 7 प्रतिशत लाभांश की घोषना की गई। जिसे आम सभा द्वारा अनुमोदित किया गया।

सभा में रामेश्वरम भवन के अध्यक्ष कैलाश कोठारी, नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी का स्वागत किया गया। सभा में उपाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल अजमेरा, संचालक मंडल के सीए परीक्षित नामधार, राजेंद्र गंदोडिया, राकेश दरक, आशीष पोरवाल, अंजना मालू सहित कई सदस्य उपस्थित थे। संचालन मदन लाल खटोड़ द्वारा किया गया। सभा के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन हुआ।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article