For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: माली समाज छात्रावास का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

07:13 PM Jan 27, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  माली समाज छात्रावास का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

Bhilwara। माली समाज के छात्रावास निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। माली युवा सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी स्थित समाज के भूखंड पर छात्रावास का निर्माण हो जाने से दुर स्थानों से भीलवाड़ा में आकर पढ़ाई करने वाले समाज के विद्यार्थियों को रूकने की सुविधा प्राप्त होगी जिससे स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ठहरने में आने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व पार्षद ओकार माली, नंदलाल माली, बंसीलाल मोरी, संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली, युवा संस्थान अध्यक्ष पूसा लाल माली ,संपत्ति ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश माली, राजेश पारेता कन्हैयालाल बुलीवाल, कालू नौकरी, योगेश गहलोत, बबलू माली सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो