For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन ने चारभुजा नाथ को लगाया 111 किलो का छप्पन भोग

05:50 PM Oct 14, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन ने चारभुजा नाथ को लगाया 111 किलो का छप्पन भोग

Bhilwara। क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन बड़ा मंदिर भीलवाडा द्वारा श्री चारभुजा नाथ को 111 किलो का विशाल छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर निज मंदिर को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। साथ ही चारभुजा नाथ को विष्णु अवतार में स्वर्ण पोशाक धारण करा कर विशेष झांकी सजाई गई। एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल बाहेती ने बताया की दशहरा पर्व को लेकर क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से दूसरी बार विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया।

वही, सचिव मुकेश सोनी ने बताया कि भजन गायिका मधु काबरा ने एक से बढकर एक चारभुजा नाथ के भजन गाकर श्रद्धालुओं नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इससे पूर्व बाहेती परिवार की ओर से ध्वजा अर्पण की गई। सुबह मंगला दर्शन के समय प्रमोद डाड की ओर से दुग्ध अभिषेक किया गया।

मीडिया प्रभारी गौरव सोमाणी ने बताया कि आयोजन मे एसोसिएशन के संरक्षक कैलाश बाहेती, छीतरमल बाहेती, कोषाध्यक्ष विनोद नागोरी, बालू डांगी, रमेश खटोड़, ओम काबरा, अमित खंडेलवाल, विष्णु सोनी, बालकिशन खंडेलवाल , संजय काबरा,मुकेश काबरा,विशाल बाहेती, मोनु बाहेती सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो