होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग द्वारा बसन्त पंचमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

12:49 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग बसंत पंचमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष सिंघवी ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कमला चौधरी, बलवीर चोरड़िया, विशिष्ट अतिथि मंजू पोखरना रही। लेडिज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल और चीफ सेक्रेटरी अर्जना पाटोदी ने सभी अतिथि एवं मंडल सदस्यों का स्वागत और उद्बोधन के माध्यम से, तथा दीप प्रज्ज्वलन कर और नवकार मंत्र की गूज़ के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनल मेहता के किया।

सुशीला छाजेड़ ने सरस्वती माँ की गीतिका के माध्यम से आनंद बाला टोडरवाल ने बसंत पंचमी के महत्व के माध्यम से, हेमलता खेराड़ा, सुशीला छाबड़ा ने अन्न, पोशाक, रंग के माध्यम से अपने भावों के साथ अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने पर सुशीला छाजेड को सम्मानित किया। अमिता बाबेल द्वारा बसंत पंचमी पर आधारित प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब देने वालों को प्रोत्साहन दे कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रीति बगेरवाल सभी सदस्यों को तंबोला द्वारा इस अवसर के बारे मे अलग अलग जानकारी देते हुए खेल खिलाया और अल्पाहार का मजा लिया।

इस अवसर पर लेडिज विंग कमेटी चेयरपर्सन नीता बाबेल, चीफ सेक्रेटरी अर्चना पाटौदी, उपाध्यक्ष नीतू चोरड़िया, अमिता बाबेल, दीप्ति अजमेरा, पूर्व चीफ सेक्रेटरी सपना तातेड़, जूली सूरिया, प्रीति जैन पलक भड़कतिया, मोनिका रांका, रजनी सिंघवी, सुनीता झमाड़, अंजुला डांगी, मंजू खटवड़, दीपा सिसोदिया, रश्मि लोढ़ा, प्रीति सुराणा, किरण चोरड़िया, अनुभा लोढ़ा, सीमा पाटौदी, उषा काला, श्वेता बांठिया, अंकिता भूरा, कविता नाहर, जिम्मी जैन, नीतू सुतरिया, निर्मला बुलिया, अनीता डांगी, निकिता जैन, नीलू खटोड़, कुसुम मेहता, अंजना सिसोदिया, सरिता जैन, कनकवाती चंडालिया, मनीषा शाह, कल्पना पारख आदि कई जीतो की महिलाओं ने भाग लिया। आभार चीफ सचिव अर्चना पटौदी ने किया।

रिपोर्ट पंकज पोरवाल

Tags :
Basant Panchami MahotsavBhilwara News in Hindihindi newsJeeto Bhilwara Ladies Wingnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article