होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sojat Road कस्बे में आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन

07:01 PM Dec 17, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान (Rajasthan) के सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनोहर सीरवी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नेत्र जांच, आयुष चिकित्सक, दन्त चिकित्सको ने सेवाएं दी। तथा ई संजीवनी के माध्यम से विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की गई व बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। सभी मरीजों की निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाइयां दी गई। साथ ही सभी के आभा कार्ड, ekyc, तथा आयुष्मान कार्ड बनाये गये‌।

Tags :
Ayushman Camphindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSojat Road News in Hindi
Next Article